बरेली। दिवाली पर पटाखों की बिक्री भी जोरों पर रही। शहर मे नौ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाए गए हैं। जहां लोग देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे। बच्चे और बड़े सभी पटाखों की खरीदारी में व्यस्त रहे। सोमवार को पटाखों की दुकानों पर खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। शहर में नैनीताल रोड पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, कैट में सदर बाजार चर्च के पास, रामलीला मैदान हार्टमन कॉलेज प्रेमनगर, बिशप कॉनराड स्थल जूनियर विंग से सटे खडंजा पट्टी, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, सुभाष नगर रेलवे मैदान, आईटीआर चलचित्र निगम की भूमि रामपुर रोड, तिलक इंटर कॉलेज मैदान किला मे अस्थायी बाजार लगाने की अनुमति के बाद पटाखा बाजार लगे है। यहां आतिशबाजी की 200 से अधिक दुकानें लगाई गई है। रविवार को इनमें ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिली। सबसे ज्यादा भीड़ एमबी इंटर कॉलेज और जीआईसी मैदान मे नजर आई। पटाखा कारोबारियों का कहना है कि बाजार मे ग्रीन पटाखों की मांग अधिक देखी जा रही है जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। इस दिवाली पटाखों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। बरेली फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णदेव सूद के मुताबिक बाजार में अब ग्रीन पटाखों की ही बिक्री हो रही है। बच्चों के लिए सतरंगी फुलझड़ी, मिर्ची बम, माचिस गन, सादा और बम अनार उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस बार ड्रोन क्रैकर और बम नए आए हैं। जो ड्रोन की तरह हवा में रोशनी बिखेरते हुए उड़कर फिर धमाका करते है। बटरफ्लाई, डिस्को व्हील के अलावा चरखी, स्नेक स्मॉग, गोगो बम बच्चों को भा रहे हैं। बताया कि लाइसेंस मिलने में देरी से कारोबार प्रभावित रहा। अस्थायी बाजार में देर शाम परिवार संग लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव
