बरेली। गुरुवार को नशीला पदार्थ देने के आरोप में पुलिस ने बच्चों की मां व उनके चाचा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्चों के पिता की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, बच्चों की हालत में अब पहले की तुलना में काफी सुधार है। जिसकी वजह से बच्चे अपने पिता के साथ वापस घर लौट गए है। आपको बता दें कि मूल रूप से शाहजहांपुर के तिलहर के रहने वाले मुकेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पत्नी रितिका शर्मा और चचेरा देवर प्रशांत शर्मा जो कि दोनों उत्तराखंड के किच्छा में रहते है। बुधवार को बच्चे अपनी मां रितिका के पास मिलने गए थे। आरोप है कि बच्चों की मां ने उन्हें खाने के लिए लड्डू दिए थे। जिन्हें खाने के बाद बच्चे बेहोश हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में मां-चाचा समेत कुल चार लोगों पर धारा 328 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम बच्चों की मां, चाचा और उनके दो साथियों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के किच्छा रवाना हो चुकी है। पुलिस के हाथ महिला का मोबाइल नंबर भी लग गया है। पुलिस नंबर के आधार पर महिला की लोकेशन के साथ ही मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकालने का प्रयास कर रही है। जिससे महिला की लोकेशन ट्रेस की जा सके।।
बरेली से कपिल यादव