बरेली। बेसिक स्कूल के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर डिजिटल प्रणाली से शिक्षा दी जाएगी। शुक्रवार को जिले के 463 स्मार्ट कक्षा युक्त स्कूलों के शिक्षकों को डायट फरीदपुर मे सूचना एवं संचार तकनीकी (आईसीटी) लैब मे पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। बरेली, बदायूं और रामपुर जिले के बीईओ, डायट मेंटर, स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पहले सत्र मे शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से तकनीकी पक्षों की जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में प्रतिभागियों से अभ्यास कार्य कराया गया। तीसरे और चौथे सत्र में खान एकेडमी और जियो इंबाइव वेब एप के विशेषज्ञों ने लाइव प्रस्तुति के जरिये इस बारे में जानकारी दी। डायट प्राचार्य कल्पना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक बच्चों को और रोचक और प्रभावी ढंग से पढ़ा सकेंगे। प्रवक्ता डाॅ. फहमिना, आकांक्षा, रोशनी सिंह, सावित्री यादव, मनोज कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव