बरेली। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे सुबह साढ़े 11 बजे एक पिता आठ साल के बच्चे को लेकर पहुंचे। बच्चे को बिच्छू ने डंक मारा था। बच्चे को वार्ड में भर्ती करने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन पर्याप्त इलाज की सुविधा न होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मीरगंज निवासी पप्पू प्रजापति ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब सात बजे वह आठ वर्षीय बेटे वंश के साथ घर के बाहर लगे ढेर से उपले निकाल कर रहे थे। इतने में ढेर से निकलकर एक बिच्छू ने वंश के डंक मार दिया। वंश की हालत बिगड़ती देख वह तुरंत उसे स्थानीय सीएचसी ले गए लेकिन यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। जहां से उसे बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर ड्रिप लगाई गई लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि अस्पताल में पिछले दो साल में बिच्छू के डंक मारने का यह पहला मामला सामने आया है। बिच्छू के डंक मारने पर कोई वैक्सीन नहीं लगाई जाती है बल्कि मरीज का लक्षण के आधार पर इलाज किया जाता है। समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान जाने की संभावना काफी कम होती है।।
बरेली से कपिल यादव