नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम ग्रेम मे अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान पार कर दिया। ग्राम ग्रेम निवासी शखावत अली ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह दिल्ली में कार्य करते है। उनकी मां मुन्नी कुछ दिनों से छोटे पुत्र के यहां हाफिजगंज मे रह रही थी। रविवार को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर मे चोरी हो गई है। सूचना पर दिल्ली से घर पहुंचे शखावत अली ने देखा कि घर के तीनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी खुली और कमरे में सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि सोने के जेवरात भी चोर ले गये। भाई शराफत अली के कमरे से दहेज में रखा पीतल व तांबे का सामान, बहन के जेवर, कपड़े और सूट भी चोरी हो गए। पूरे घर का सामान तितर-बितर पड़ा मिला। मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव
