बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे मे शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर मे रखे चार लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अन्सारी निवासी मोहम्मद शानु पुत्र रिफाकत हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को रात्रि आठ बजे घर के सभी सदस्य परिवार के साथ रिश्तेदारी अगरास गांव में शादी के मंडप प्रोग्राम मे घर में ताला लगाकर गये थे। जब दूसरे दिन रविवार को लगभग 11 बजे हम जब अपने घर वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर मे रखे टॉप सोने 4 चूड़ी, टीका, झूमर सोने का, दो जोडी पायल चांदी की कीमत लगभग चार लाख रुपये के जेवरात चुरा कर ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव