आज़मगढ़ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार व हिलेरी किलिंटन के करीबी डाक्टर फ्रैंक एफ इस्लाम व बीजेपी के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह साथ मे लालगंज लोकसभा की सांसद ने शनिवार को सरायमीर के नन्दाव मोड़ पर तैयार फ्रैंक इस्लाम स्क्वायर का उदघाटन किया। सर्व प्रथम उन्होंने कश्मीर में हुए शहीद जवानों के लिए दो मिनेट का मौन रह कर उनको श्रद्दांजलि दी इस दौरान फ्रैंक इस्लाम ने कहा कि ये स्क्वायर बनने से सरायमीर की पहचान अमेरिका तक होगी समाज में इस तरह का काम करना चाहिए जिसे हमेशा याद किया जाय अभी इस में बहुत् सारा काम बाकी है जैसे लाइट, ग्रीनरी राहगीरों के बैठने की व्यव्स्था आदि इसको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद खानकाह पब्लिक गर्ल्स कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह उपस्थित्त छात्राओं से कहा आज जो कुछ मेरी पहचान है वो शिक्षा की ही वजह से है शिक्षा से समाज बदलता है जब समाज बदलेगा तो देश बदलेगा और इसी शिक्षा से देश का हर पद मिल सकता है और आने वाले दिनों में। इस क्षेत्र के लिए बेहतर करने का प्रयास करूंगा उसके बाद पूर्व टॉपर छात्राओं को मेडल व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया उसके बाद अध्यक्षता करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 डाक्टर राजाराम यादव ने कहा शिक्षा बगैर इस समाज मे अंधेरा है और भविष्य में अगर किसी भी छत्राओ को पढ़ाई व इलाज के लिए अगर मदद की ज़रूरत पड़ती है तो फ्रैक साहब आप अमेरिका में यहा की लोगों की मदद करे ताकि इस भारत व अमेरिका से रिश्ता बना रहे संचलान शमा शेख ने किए इस दौरान फ्रैंक इस्लाम प्रतिनिधि तौक़ीर शेरवानी शाह इस्लाम डा0 शाहीन इस्लाम ,मुशीरुल इस्लाम ,शारिक इस्लाम,अनवर इस्लाम,आराइश इस्लाम,नसीम,ज़ेबाईश इस्लाम,लईक अहंमद,मिस्टर संजरी आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़