फैजान हुआ 25 हजारी 82 व 83 कर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जप्त की जाएगी संपत्ति

*रात्रि ड्यूटी के दौरान लाइव लोकेशन देंगे अधिकारी व जवान- एसएसपी

गोरखपुर। डीआईजी /एसएसपी जोगिंदर कुमार ने अपने समस्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी ड्यूटी के दौरान लाइव लोकेशन रात्रि में 12 बजे से सुबह 5 बजे तक देंगे जिसके नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार बनाए गए हैं सभी की निगरानी नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा उक्त लोकेशन पर लोकेशन देने वाला उक्त अधिकारी व जवान अपने उक्त स्थान पर मौजूद है या नहीं पहले आमतौर पर देखा जाता था कि वायरलेस सेट पर भी लोग लोकेशन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गलत दे दिया करते थे अब गलत लोकेशन देने वालों पर लाइव लोकेशन से नकेल कसी जा सकेगी ड्यूटी हाजिरी लगवाने के लिए रोजाना वाट्सएप के जरिए अपनी लाइव लोकेशन 12 बजे से 5 बजे तक नोडल अधिकारी को भेजने को कहा है। इस आशय का कदम यह पता चलने के बाद उठाया गया है कि कुछ जिम्मेदार सेट पर अपना लोकेशन गलत दे रहे थे उसको दुरुस्त करने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी लाइव लोकेशन नोडल अधिकारी को भेजने को कहा
बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर रोजाना 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अपनी लाइव लोकेशन भेजनी होगी। भेजी गई लाइव लोकेशन का विश्लेषण नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार द्वारा किया जायेगा
लाइव लोकेशन के जरिए अपने आगमन और प्रस्थान की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें ड्यूटी स्थल की लोकेशन भी साझा करनी होगी। ऐसा न करने पर यह माना जाएगा कि उक्त अपनी ड्यूटी पर नहीं हैं। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वही डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि रामगढ़ताल थाना अंतर्गत व्यापारियों को फर्जी चेक देकर माल लेने वाले शातिर जालसाज अपराधी सैयद फैजान के ऊपर 25000 रुपए का नगद इनाम घोषित करते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ताल को निर्देश दिया कि सैयद फैजान की कुंडली खोलते उसके सभी ठिकानों कहा कहा धर है 82 व 83 की कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों व घरों कि कुडूकि करते हुए संपत्तियों को जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी फैयाज जिन जिन नंबरों से बात किया है उसका सीडीआर निकाल कर गेंगेस्टर लगाकर संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी जिससे जालसाजी कर व्यापारियों को ठगने का कार्य सपनों में भी ना सोच पाए जालसाज फैजान शातिर फैजान उन व्यापारियों के पास टेलीफोन कर धमकी दे रहा है कि अपना मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी इन बातों को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कठोर कदम अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ताल को उक्त निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *