बरेली। फैक्ट्री के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त कराने के नाम पर ठगी करने वाले प्रधान महीपाल सिंह गैंग के पीड़ित चार अन्य लोग सामने आए है। ये लोग शाहजहांपुर, रामपुर, नवाबगंज और बिथरी चैनपुर के रहने वाले है। ठग गिरोह ने इन लोगों को करीब 75 लाख रुपये का चूना लगाया है। अब ये लोग भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे है। ठग गिरोह ने रामपुर के ढका हाजीपुर निवासी इब्ने अली से 20 लाख, शाहजहांपुर में तिलहर के हुसैन नाम के व्यक्ति से पांच लाख, बिथरी चैनपुर मे केसरपुर के आबिद हुसैन से 37.5 लाख और नवाबगंज के मुनीश मिश्रा को 12 लाख रुपये का चूना लगाया है। महीपाल गैंग अन्य लोगों की तरह ही इन सभी से मिला और फैक्ट्री के लिए जमीन दिलाने की बात कही। फिर सौदे मे मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कमीशन के नाम पर यह रकम हड़पकर गायब हो गए। ठग गिरोह पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों के बाद ये पीड़ित सामने आए है। इस मामले में पैरवी कर रहे हरीश और सचिन ने बताया कि जल्दी ही ये सभी लोग भी आईजी डॉ. राकेश सिंह से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इस ठग गिरोह मे मीरगंज के गांव मसीहाबाद के प्रधान महीपाल यादव व धीरेंद्र यादव, घंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा के सतेन्द्र यादव, साहिबाबाद के परवेज अली, बदायूं के रामबाबू यादव, रामपुर के श्यामवीर, हरीश कुमार समेत करीब 30 लोग शामिल है। भोजीपुरा, मीरगंज, बहेड़ी, शाही और आंवला थाने मे अब तक इन लोगों के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हो चुके है। सभी मामलों की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है और निगरानी एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि ठग गिरोह के खिलाफ लगातार मुकदमा दर्ज कराकर क्राइम ब्रांच से विवेचना कराई जा रही है। जो भी पीड़ित सामने आएंगे। उनकी भी रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव