फेसबुक पर गद्दारों ने कहा- पाकिस्तान जिंदाबाद…अब थाने मे बोले- मुर्दाबाद…मुर्दाबाद

बिथरी चैनपुर, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे दो युवकों को फेसबुक पर पाकिस्तान प्रेम दिखाना भारी पड़ गया। पाकिस्तान के समर्थन में इन युवकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों की शिकायत के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। लिहाजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये युवक हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। आरोपियों को बिथरी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने भड़काऊ बातें लिखकर चाकू लहराते हुए कहा कि जुबान काट लेंगे लेकिन जब पुलिस ने गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया तो हाथ जोड़ते हुए लंगड़ाते नजर आए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव सैदपुर लश्करीगंज निवासी वाजिद शाह और इरफान उर्फ अतराज के रूप में हुई है। बिथरी चैनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इलाके में सोमवार शाम पुलिस गश्त के दौरान दरोगा हरेंद्र प्रताप को एक विवादित पोस्ट वायरल होने की सूचना मिली। जो इंस्टाग्राम आईडी से कई बार पोस्ट की गई थी। इसके अलावा एक युवक की फोटो वायरल हुई जिसमें वह चाकू जैसा धारदार हथियार दिखाते हुए कह रहा है कि कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा। पहले कुत्ते भौंक रहे हैं, इनकी जुबान काट लो। एक अन्य इंस्टाग्राम आईडी से स्टाइलिश अंदाज में एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें एक युवक कह रहा है। जिस दिन हम मस्ती में निकल आएंगे। सैकड़ों की हस्ती में निकल आएंगे, जितने मुखबिर हैं, सब हमारे बस्ती से निकल आएंगे। कुछ लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की तो कई लोगों ने गुस्से मे एक्स पर पोस्ट कर पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। दरोगा ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पुलिस जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *