आजमगढ़- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर समय-समय पर बीजेपी और उसके नेतृत्व पर हमला करते रहे हैं। लेकिन इस बार राजभर ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह देश गठबंधन के दौर से गुजर रहा है। पिछली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार 38 दलों के गठबंधन से बनी थी। ओमप्रकाश राजभर शनिवार को महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आजमगढ़ के अहिरौला बाजार में पहुंचे थे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘अभी तमाम राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी गठबंधन को लेकर ही चुनाव हो रहे हैं तो यह कोई नई चीज नहीं है। मैं यह कहूंगा कि दोनों अपने में घोर विरोधी दल थे। दोनों दल मिले हैं। यह बात जरूर है कि दोनों दल उत्तर प्रदेश में अपनी-अपनी ताकत में हैं तो 2 ताकतें मिली है। एनडीए के लिए इससे घबराने की बात नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी को मैं बार-बार समझाने की कवायद में हूं कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट है। हर सीट पर 5-6 लाख तक अकेले अति पिछड़ा वोटर हैं।’
राजभर ने कहा, ‘यूपी का पिछड़ा वर्ग पिछड़ी जाति के लिए लागू 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा चाहता है। अति पिछड़ा सामाजिक न्याय कमिटी की जो रिपोर्ट आई है उसको लागू कराना हम चाहते हैं। बीजेपी सरकार उसको लागू कर दे तो लड़ाई ही नहीं रह जाएगी।’ वहीं सवर्णों को दिया गए 10 प्रतिशत आरक्षण के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कोई भी सही फैसला होता है उसको चुनाव से जोड़ दिया जाता है।’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर फैसला पांच-छह महीने पहले हुआ होता तो इसको कोई चुनावी जुमला नहीं कहता। उन्होंने कहा, ‘फैसला सही है। सब कुछ सही है, लेकिन चुनाव के समय आने से लोग इसे चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ’27 प्रतिशत आरक्षण में अगर विभाजन नहीं होगा तो 100 दिन का हमने बीजेपी को अल्टिमेटम दिया है। आज 12 दिन बीत गए हैं और इसके बाद हम 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे। पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हम अपना काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़