वाराणसी/चौबेपुर- मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र चिरईगांव के बभनपुरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मेठ को किसी बात को लेकर एक मजदूर ने दौड़ाकर फावड़े से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।फिर वह वहा से भाग निकला।मजदूरों की सूचना पर पहुचे ईट भठ्ठा मालिक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने हत्यारे मजदूर को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस को सौप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिवदशा चौबेपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह का बभनपुरा में ईंट भट्ठा चलता है।कई जगह से मजदूर पथेरे आकर काम करते हैं।इसी तरह बक्सर बिहार से मेठ नन्द किशोर 30 वर्ष 12 मजदूरों को लेकर इस ईंट भट्ठे पर काम करता था।मंगलवार को सभी मजदूर काम कर रहे थे ।जिसमे कुछ मजदूर शराब का सेवन किये थे।अचानक मेठ नन्दकिशोर ने मंगलवार को प्रातः साढ़े सात बजे मजदूर सीताराम को डांट दिया इससे नाराज सीताराम ने फावड़ा लेकर मेठ नन्दकिशोर को दौड़ा लिया ।नन्दकिशोर भागा तभी एक खूंटे में लड़कर गिर पड़ा।तबतक सीताराम ने फावड़े से प्रहार कर दिया।जिससे मेठ नन्दकिशोर का सर और धड़ अलग हो गया।फिर फावड़ा फेक सीताराम वहा से भाग निकला।इसकी सूचना मजदूरों द्वारा ईट भट्ठा मालिक राजेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो मौके पर पहुच कर पुलिस को सूचना देने के बाद फरार सीताराम को खोजने निकल पड़े कुछ दूर भाग रहे ।सीताराम को धर दबोचा फिर लेकर उसे चौबेपुर पुलिस को सौप दिया।दोनों बक्सर बिहार के एक ही गांव के बताये जाते है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)