बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे मे बेटे को डी फार्मा का डिप्लोमा दिलाने के नाम पर युवक ने भरोसे में लेकर करीब एक लाख अस्सी हजार ठग लिए। अब पिछले छह महीने से रुपए लौटाने को लेकर गुमराह कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मो. मुस्ताक ने बताया कि एक मेडिकल कालेज में उनकी बेटी स्टाफ मे काम करती है।उनके साथ काम करने वाला थाना व कस्बा नवाबगंज निवासी मोहसिन खान से मुलाकात होने पर बेटे को उसने डी फार्मा का डिप्लोमा दिलाने का भरोसा दिला दिया। बात होने पर पीड़ित ने 25 हजार नकद देने के बाद बाद करीब एक लाख 55 हजार रूपये उसके खाते में भेज दिए। डिप्लोमा का समय पूरा होने पर जब डिप्लोमा मांगा आज कल कहकर दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन डी फार्मा का डिप्लोमा नही दिया। जब पीड़ित को अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हो गई। तब रूपये वापस मांगने पर वह मेडिकल कालेज से नौकरी छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित नवाबगंज उसके घर गया तो रुपए देने को उसके पिता ने कह दिया। लेकिन दिए नही। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। जिस पर उनके आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव