बरेली। कन्हैया टोला, नाथ नगरी, बडा बाज़ार स्थित श्री राम मंदिर में होली के अवसर पर ठाकुरजी भक्त सेवा मंडल द्वारा फाग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाग महोत्सव के अवसर पर कौशिक टंडन एंड पार्टी के कलाकारों ने समां बांध दिया। भजन गायक आशीष जौहरी ने गणेश बंदना से शुरुवात करके ठाकुर जी व राधारानी के भजनों के साथ साथ होली के भजनों से समां बांध दिया। होली के अवसर पर टेसू के फूलों की फुहार व फूलों व गुलाल की बरसात के बीच उनके द्वारा गाये ” डफ ढ़ोल बजाऊंगी – सखी री मैं तो फाग मनाऊंगी, आज ब्रज में होली रव रसिया आदि भजनों पर भक्त जनों ने झूमते नाचते हुए एक दूसरे पर फूल बरसाकर ठाकुर जी व राधारानी के साथ होली मनायी। भजन गायिका रति महरोत्रा व भजन गायक कौशिक टंडन के भजनों पर भी भक्त जनों ने खूब आनन्द उठाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की सुंदर झांकी की प्रस्तुति पर सभी भक्तजनों ने मिलकर फूलों व रंगों के साथ होली मनाई ।फूलों की होली, राधा – कृष्ण के स्वरूप के साथ साथ लठमार होली ने उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाग महोत्सव के समापन पर आरती के बाद होली प्रसादी और ठण्डाई का वितरण भी कमेटी की ओर से किया गया। इस अवसर पर पुजारी पंडित रोहित मिश्रा, सचिन भारतीय, सचिन मिश्रा, सचिन रस्तोगी, अखिल रस्तोगी, सुधीर गुप्ता, संजीव अग्रवाल ( गोलू ), शिवम अग्रवाल, आनन्द गुप्ता ,गौरव गुप्ता, सुधीर रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, विकास मेहरोत्रा, सुरेन्द्र रस्तोगी, मोहन रस्तोगी, दीपकमल गोयल, दिनेश रस्तोगी एवं कई अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
फाग महोत्सव 2023:भजन गायक आशीष जौहरी के भजनों पर झूमे भक्त,राधा कृष्ण झांकी पर हुई फूलो की बरसात
