पिंडरा/वाराणसी- गत दिनों जौनपुर के थानागद्दी क्षेत्र में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक को फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर राजभर समाज की एक बैठक रविवार को खालिसपुर में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहाकि सरकार केवल फर्जी ढंग से निरीह युवक को फंसा कर वाहवाही लूट रही है। खालिसपुर के प्रदीप राजभर मोबाइल की दुकान चलाता था।उसे घर से उठाकर पुलिस ले जाकर मुठभेड़ दिखा दी। यदि सरकार उच्च स्तरीय न्यायिक जांच नही कराती तो सड़क से लेकर सदन संघर्ष करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से गुडडू राजभर,उमेश, संजय,राजकुमार, कमलेश ,फूलचंद,सुरेन्द्र, सुभाष समेत राजभर समाज के दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल
फर्जी मुठभेड़ की हो न्यायिक जांच:तूफानी सरोज
