सीतापु- संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आज शहीद पार्क सीतापुर में इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सीतापुर को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में किसानों के प्रति अपनाया जा रहा हिटलर शाही रवैया तानाशाही का प्रतीक है!!हम इसकी भर्त्सना करते हुए चेतावनी देते हैं कि फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं अन्यथा की स्थिति में हम सभी एकजुट होकर सड़कों पर संघर्ष के लिए बाध्य होंगे! किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह कैसा दुर्भाग्य है कि सच के लिए अपनी बात उठाने पर मुकदमें पंजीकृत किए जा रहे हैं!केन्द्र व प्रदेश सरकारें दिल्ली बार्डर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर किसानों पर आंसु गैस के साथ लाठियां भांज रहीं हैं!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने सभी किसानों से एकजुट होकर अपने हकों के लिए संघर्ष का आवाहन किया!किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि इस तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज कर हमारी आवाज को दबाने का जो प्रयास भाजपा कर रही है,उसे भविष्य के लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना होगा!जिला पंचायत सदस्य कामरेड अर्जुन लाल ने कहा कि पूर्व में हम सभी द्वारा की गई गलतियों के परिणाम स्वरूप चुनी गई भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है! मैं जनता जनार्दन से सचेत रहकर लोकतंत्र को बचाने का निवेदन करता हूं!ज्ञापन देने वालों में दिव्य सिंह, राम चंद्र मौर्य,विजय कुमार सिंह,हसीना खातून, आनन्द सिंह,तनवीर सिंह,राम सनेही वर्मा, कुलदीप सिंह, सतनाम सिंह, नफीस गाजी ,जमील खां,अनवर सिद्दीकी,एवन सिंह, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी