वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गाँव निवासी राहुल सक्सेना अपनी एक निजी फर्म आशा किरण सेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म बनाकर मोहनसराय स्थित हनुमान मंदिर के पास एक भाड़े पर आफिस खोला और फर्म में एजेंट रखकर महिलाओं को चंगुल में फसाने की अच्छी रणनीति बनाई लेकिन वह सफल नही हो सका।इस वर्तमान समय मे वह लगभग करोड़ो रूपये घोटाला करके फरार चल रहा था।पीड़ित महिलाए काफी दिनों से मालिक राहुल की तलाश कर रही थी लेकिन वह नही मिल रहा था गुरुवार के दिन महिलाओं को यह सूचना मिली कि आज राहुल अपने परिजनों से मिलने अपने आवास सजोई आया हुआ है जिसपर महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल राहुल के आवास का घेराव कर हंगामा किया।किसी तरह राहुल एक सप्ताह में पीडितो का पैसा वापस करने की बात कहकर माफी माँगा तब जाकर महिला शांत हुई।जंसा निवासिनी सौम्या पटेल,माधुरी देवी का कहना रहा कि अगर एक सप्ताह में पैसा नही मिला तो हम लोग इसकी शिकायत उच्चा धिकारियों से करते हुए आवास का घेराव करने को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव जंसा वाराणसी