फरीदपुर, बरेली। कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने शुक्रवार कोहरी झंडी दिखाकर फरीदपुर से दिल्ली के लिए बस को रवाना किया। विधायक व अन्य लोगों ने बस में बैठकर कुछ दूरी का सफर भी तय किया। विधायक ने एआरएम रोहिलखंड एके वाजपेई एवं एएनएम अनिल कुमार से बस सेवा के विस्तार के संबंध में बातचीत की। बताया गया कि बीसलपुर होते हुए गोला गोकर्णनाथ एवं प्रयागराज के लिए विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बसों का जल्द शुभारंभ होगा। एके वाजपेई ने बताया कि बस स्टैंड से जल्द दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा मिलेगी। 10 बसों का रूट भी निर्धारित किया जाएगा। यहां चौबीस घंटे एक टीआई की मौजूदगी रहेगी। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतुल्ल अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष आतिश अग्रवाल, पुष्पेंद्र यादव, बबलू पांडेय, शैलेश सिंह बिल्लू, राजेश गुप्ता, भाजपा युवा नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव, विनोद राठौर, राजेश कश्यप, हरिशंकर अग्निहोत्री, सभासद चंदन शुक्ला समेत अन्य लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव