बरेली/फरीदपुर। सोमवार को भगवानपुर फुलवा स्थित द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज मे चीनी मिल के 19वें पेराई सत्र का प्रारंभ हुआ। चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को मिल चालू होने की जानकारी के साथ ही गन्ना पर्चियां भी जारी कर दी गई थी। चीनी मिल के कोटे पर पहले बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया। बैलों को माला पहनाकर गुड़ खिलाया गया। मिल के अधिकारियों ने हाथों से गन्ने की फांदियों को चेन में डाला फिर मिल में पेराई ई शुरू शुरू कर कर दी दे गई। चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों से साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की पराइ शुरू अपील की है। इस अवसर पर चीनी मिल के यूनिट हेड अनिल कुमार त्यागी, मुख्य महाप्रबंधक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी, बीबी सिंह, अपर गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा, सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
