फरीदपुर, बरेली। नगर पालिका परिषद ने गुरुवार को कस्बे मे हाईवे और मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करके सामान जब्त कर लिया। लोगों ने फरीदपुर बाईपास पर हाईवे और मुख्य बाजार में अतिक्रमण कर लिया है। कई जगह अवैध निर्माण करके खोखे और फड़लगा लिए हैं। अतिक्रमण की वजह से बीते दिनों महिला शिक्षिक की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की थी। एसडीएम ने नगर पालिका को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सफाई निरीक्षक सुरजीत सिंह चौहान और वरिष्ठ लिपिक आदेश शुक्ला गुरुवार को टीम के साथ बाजार में पहुंचे। उन्होंने अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए। कई व्यापारियों को सामान जब्त किया गया। कई जगह टीम की लोगों से नोकझोंक हुई। इस दौरान स्टेशन रोड तिराहे से स्टेट बैंक के सामने तक अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान पालिका टीम की जद में केवल फड़, ठेला, खोखा लगाने वाले ही आए। पालिका ने उन पर बुलडोजर चलाया। उनके तख्त और पन्नी डालकर रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। टीम के लोग इतने गुस्से में चल रहे थे कि धूप और बरसात से बचने के लिए खोखा लगाने वालों द्वारा तानी गई पन्नी भी फाड़ दी गई। अभियान में आदेश शुक्ला, रूपेश कुमार, हुमायूं, सफाई नायक और कर्मचारी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
