बरेली। जनप्रतिनिधि व जनता फरीदपुर मे एनएचएआई के टोल प्लाजा को अवैध बताकर उसे हटवाने के लिए प्रयास कर रहे है और टोल प्लाजा का प्रबंधन यहां वाणिज्य कर विभाग के सचल दल की चेकिंग को अवैध बताकर उसे बंद कराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि दोनों कोशिशें कामयाब होने मे नही आ रही है। बुधवार को टोल प्लाजा प्रबंधन की टोल पर चेकिंग को पहुंचे वाणिज्य कर अधिकारियों से काफी देर नोकझोंक हुई। इसके बाद एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने एक बार फिर डीएम से शिकायत करने की बात कही है। वाणिज्य कर विभाग ने अपनी वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए फरीदपुर टोल प्लाजा को अपना अड्डा बना रखा है। टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि यहां टोल देने के लिए रुकने वाले वाहनों की चेकिंग करने से कई बार जाम लग जाता है। वाहन इधर-उधर भागने की कोशिश करते है। जिसकी वजह से हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। कुछ हादसे पहले हो भी चुके हैं। टोल प्लाजा पर चेकिंग करना नियमविरुद्ध है, फिर भी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी सुनने और समझने को तैयार नही है। बुधवार की दोपहर टोल स्टाफ और सचल दल लेकर चेकिंग करने पहुंचे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के बीच नोकझोंक हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में टोल कर्मचारी अधिकारी से यह कहते हुए टोल प्लाजा पर चेकिंग न करने का आग्रह कर रहा है कि इससे जाम लगने के साथ हादसे होने का डर रहता है लेकिन अपनी गाड़ी में बैठा अधिकारी यहीं चेकिंग करने पर अड़ा हुआ है। वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नही है। वीडियो के आधार पर जांच कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव