बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। इंडियन डेंटल एसोशिएशन की तरफ से फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप आर्य ने बताया कि शिविर में 120 महिलाओं और बालिकाओं के दांतों की जांच की गई और निःशुल्क दवा, टूथपेस्ट का वितरण किया गया। मासिक धर्म स्वच्छता पर व्याख्यान डॉ. दीपाली ने दिया। आईडीए की तरफ से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की जानकारी के पंफलेट एवं निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए। शिविर में अध्यक्ष डॉ. इला अरोरा, सचिव डॉ. नितिन अस्थाना, डॉ. रवि सक्सेना, डॉ. अविजित जौहरी, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. लवी चौधरी, डॉ. रिचा गुप्ता, डॉ. प्रियांशी, डॉ. कनुप्रिया का योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव