फतेहगंज पश्चिमी मे डूबे एमबीबीएस छात्र का मिला शव, नदी मे नहाने गए थे दो दोस्त

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी मे नदी मे शनिवार देर शाम नहाने के दौरान डूबे एमबीबीएस छात्र शनिदेव का शव रविवार को बरामद हुआ। वह नदी की तेज धार और भंवर में फंस गया था। वही उसके दोस्त को शनिवार को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया था। फतेहगंज पश्चिमी के एक निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र गोरखपुर निवासी आराध्य मिश्रा और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शनिदेव शनिवार देर शाम को पास के गांव पिपरिया के पास बहगुल और भाखड़ा नदियों के संगम में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। डूबने पर चीख पुकार सुनकर नदी के पास घूम रहे तैराक ग्रामीण सोहनलाल और देवकी नंदन ने आराध्य मिश्रा को सकुशल बचा लिया लेकिन शनिदेव बह गया। आधी रात तक उसकी ग्रामीण और गोताखोर तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ नही पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस और सभी ग्रामीण वापस लौट आए। रविवार सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी की अगुवाई मे गांव के गोताखोर सोहन लाल और देवकी नंदन ने शव की तलाश फिर शुरू कर दी। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शनिदेव का शव नदी से निकाल लिया। पुलिस ने बाहर के गोताखोरो और एनडीआरएफ को सूचना दी थी लेकिन इनके आने से पहले ही शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर सूचना पर छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देखकर भावुक हुए परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान एसडीएम तृप्ति गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। हालांकि एंबुलेंस मौके पर नही पहुंचने से शव को परिजन अपने निजी गाड़ी से ले गए।
शनिदेव के मां-बाप की बचपन मे हो गई थी मौत, ताऊ करा रहे थे पढ़ाई
शनिदेव के ताऊ कैलाश यादव ने बताया कि शनिदेव के माता-पिता की बचपन मे ही मौत हो चुकी है। वह अपने घर मे अकेला था। मेधावी और होनहार होने के कारण वह शनि की पढ़ाई करवा रहे थे। यकीन नही हो रहा है कि अब शनिदेव उनके बीच नही है। ताऊ के साथ शनिदेव के चाचा प्रीतम यादव, रमेश यादव, डॉ. जितेंद्र सिंह, तहेरे भाई राकेश यादव, अरुण यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एसडीएम तृप्ति गुप्ता और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया परिजन की ओर से तहरीर दी जाती है तो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *