बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों को सरसों की मिनीकिट वितरित की गई। इस दौरान किसानों को पराली जलाने के नुकसान बताए गए। कहा गया कि किसान फसल अवशेष खेतों मे न जलाएं बल्कि खेतों में ही जुताई और सिंचाई के माध्यम से नष्ट करे। कृषि विभाग द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत राई-सरसों के अधिक उत्पादन के संबंध मे किसानों को जागरूक किया गया। सपा के जिला महासचिव एवं ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह यादव व एडीओ एग्रीकल्चर कांता प्रसाद किसानों को दो किलोग्राम सरसों मिनी किट निशुल्क वितरित की। इस दौरान एडीओ ने कहा कि किसान सरसों की बुवाई कर अच्छी देखभाल करें। बुवाई के समय एसएसपी खाद का इस्तेमाल करें। राजकीय कृषि बीज भंडार पर एटीआई जयपाल सिंह व बीटीएम बीटीएम हेमेंद्र सिंह यादव ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की। इस अवसर पर किसान पप्पू फौजी, नेमचंद, सूरजपाल, सूर्यप्रताप, चुन्नीलाल सहित सौ से अधिक किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव