बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे सोमवार की सुबह दिल्ली हाइवे के शंखा पुल कट पर रामपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सीमेंट लदे ट्रैक्टर ट्राली मे जोर टक्कर मार दी। हादसे मे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त और उसका चालक रामाशंकर कश्यप गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को निकालकर एम्बुलेंस से बरेली अस्पताल भेज दिया। ट्रक चालक फरार हो गया। इस दौरान दोनों लाइन मे भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया। कैंट के चनेहटी निवासी रामाशंकर कश्यप ट्रैक्टर ट्राली मे सीमेंट लादकर शाही निवासी एक दुकानदार के यहां पहुंचाने जा रहे थे। हाइवे पर शंखा पुल कट से जब वह एएनए रोड पर मुड़े तभी सामने से रामपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रत ट्रक ने ट्रैक्टर मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी। ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा कई हिस्से मे बंटकर ट्रक की बॉडी मे घुस गया। हादसे मे चालक रामाशंकर गंभीर घायल हो गया। हादसा बीच रोड पर होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने दोनो वाहनों को थाना परिसर मे खड़ा कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया सुबह साढ़े छह बजे ट्रक और ट्रैक्टर भिड़ गए थे। दोनो वाहनों को हटाकर रोड का जाम खुलवाया और यातायात सुचारू रूप चालू करा दिया।।
बरेली से कपिल यादव
