बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के हुरहुरी मे दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफ को लूटक र लुटेरे दो बाइकों ने बहरोली की ओर भागे थे। एसओजी और पुलिस की टीमों ने रोड किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरों मे बाइके बहरोली की ओर जाती कैद हुई है। पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश मे जुटी है। शुक्रवार को हुरहुरी मे दुकान बंद कर श्रीश्याम ज्वैलर्स के स्वामी शनि भारद्वाज बैग लेकर अपने घर फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे। गांव रसूलपुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफ से मारपीट कर बैग लूट लिया था। बैग मे रुपए एवं गिरवीं की गांठें थी। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मीरगंज थाने की पुलिस की दो टीमें एवं एसओजी आरोपियों की तलाश मे जुटी हैं। पुलिस ने रात मे पूर्व मे हुई लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों का सत्यापन किया। शनिवार को एसओजी व पुलिस ने नल नगरिया से बहरोली तक रोड किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरों में दो बाइकों से संदिग्ध लोग बहरोली की ओर जाते हुए कैद हुए है। संदिग्धों के बहरोली से होकर रामगंगा के पुल से आंवला क्षेत्र में भागने का लोग अनुमान लगा रहे हैं। लोगों का मानना है आरोपी क्षेत्र के होते तो वह अपनी पहचान छिपाने की कोशिश जरूर करते। सर्राफ को लूटने वाले लुटेरों को पहचाने जाने का खौफ नहीं था। इसलिए किसी ने भी चेहरा नहीं छिपाया था। एसओ प्रयाग राज सिंह ने बताया पुलिस की टीमें आरोपियों को तलाशने में जुटी है। पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलासा करेगी।।
बरेली से कपिल यादव