प्लाईवुड फैक्ट्री मे ट्रक के नीचे दबकर श्रमिक की मौत, हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे एक प्लाईवुड फैक्ट्री में ट्रक के नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री परिसर में जमकर हंगामा किया। ट्रक के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस ने चालक को हिरासत मे लेकर परिजनों को समझाकर शांत कराया। प्रबंधन ने श्रमिक के परिजनों को मुआवजे के रूप मे आठ लाख रुपये का चेक सौंपा है। थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव मेवा पट्टी निवासी प्रदुम्मन (22) क्षेत्र की जगदंबा प्लाईवुड फैक्ट्री मे काम करते थे। शुक्रवार वह फैक्ट्री मे काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार सुबह फैक्ट्री परिसर मे लकड़ी से भरा ट्रक बैंक हो रहा था। इस दौरान ट्रक कीचड़ में फंस गया। चालक ने ट्रक को निकालने के लिए तेजी से बैंक किया। पीछे काम कर रहे प्रदुम्मन ट्रक को अपनी ओर आता देख खुद को बचाने के लिए भागे लेकिन वह फिसल कर गिर पड़े। ट्रक के पहिए प्रदुम्म्न के सिर के ऊपर से गुजर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वहां काम कर रहे मजदूरों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी प्रदुम्मन के परिजन और पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर अपराध रविंद्र कुमार ने चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा करते हुए प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुआवजा और दोषियों के खिलाफ की मांग की। मामले मे विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने फोन कर पीड़ित परिजनों से बात की। काफी देर हंगामा चला। प्रबंधन के मुआवजा देने पर मामला शांत हुआ। फैक्ट्री मालिक सुनील नेमानी ने बताया कि मृतक श्रमिक के परिजनों को 8 लाख रुपये मुआवजे के रूप मे दिए गए है। प्रदुम्मन पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। वह घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने मृतक के भाई सुनील सिंह की तहरीर पर ट्रक चालक राकेश निवासी बंडा पुवायां जिला शाहजहांपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही प्रदुम्मन के ममेरे भाई दीपक ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक अन्य मजदूर लल्लन के पैर के ऊपर लकड़ी का लगा गिरा गया। जिससे उसका पैर टूट गया। श्रमिकों ने उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *