बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंखा अगरास रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक का खून से लथपथ शव कार में पड़ा मिला था। अज्ञात लोगों ने ठोस व धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। हत्याकांड के मामले में शनिवार को चौबीस घंटा बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। वही एसएसपी ने हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में छह टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दिया लेकिन हत्यारों का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी में शंखा अगरास (एएनए कालेज) रोड पर शुक्रवार की सुबह प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव कर की हत्या हो गई थी। हत्या के मामले में बुधवार को चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी देहात ने हत्याकांड मामले का पर्दाफाश के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में छह टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के पहलू पर भी गौर कर रही है। संजीव के मोबाइल कॉल डिटेल से लोकेशन और उनसे बातचीत करने वाले के बारे मे जानकारी ली। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पुलिस पूछताछ की। टीम ने शनिवार को कस्बे व देहात क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो को खंगाला लेकिन हत्यारों का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग सका है। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी का नाम राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है इसके अलावा एसओजी, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस कि टीमें जांच में लगी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव