बिजनौर/शेरकोट- नगर में वर्षो से चली आ रही परम्परा आज भी जारी है। जिसके अन्तर्गत श्री जनता रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे प्रोजेक्टर पर दिखाए जा रहे रामायण के प्रसारण का आज(कल) देर शाम राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के मण्डल सयोंजक अमिष रस्तौगी उर्फ बोनी भैया ने विधिवध रुप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अमिष रस्तोगी ने उपस्थित धर्मप्रेमियों से भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने व उनके चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
नगर के द्रौपदा मन्दिर प्रांगण मे श्री जनता रामलीला कमेटी के बैनर तले चल रही रामलीला का अतिथियों ने भगवान गणेश तथा श्रीराम की आरती से गति प्रदान की। इसके बाद श्री जनता रामलीला कमेटी अध्यक्ष सिन्कू रुहेला ने अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को श्री जनता रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे द्रौपदा मन्दिर से श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसमे अन्य प्रदेशों की सुन्दर झाकिया भी शामिल होंगी उन्होंने कमेटी पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों को पूर्णता: प्रदान कर सफल बनाने की अपील की। उद्घाटन के दौरान मुकेश कुमार रुहेला, राधे श्याम उर्फ राधे सैनी, यश रुहेला, सुजित कुमार, अर्पित यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
– शेरकोट से अमित कुमार रवि