प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मे विधायक ने उत्कृष्ट बच्चे व शिक्षको को दिए प्रमाण पत्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन ब्लॉक सभागार मे किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेसिक शिक्षा के स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत व प्रेरक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी है। शिक्षा की आवश्यकता आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को है। पढ़-लिखकर ही व्यक्ति समाज के बीच बैठने योग्य बनता है तथा सभ्य कहलाता है। शिक्षा से हम बोलना, पढ़ना, लिखना सीखते हैं। जिस दिन इसका उद्देश्य जान जाओगे, उस दिन अपने जीवन मे कुछ बन सकते हो। उन्होंने ऐसे कई महापुरुषों के अनेक उदाहरण दिए। विधायक निधि से स्कूलों मे फर्नीचर की व्यवस्था की गई। ऐसे बच्चे जो प्रेरणा लक्ष्य को पूरा कर लिए हैं, उनको मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही ऐसे अध्यापक जो प्रेरणा लक्ष्य को पूर्ण करने में अपना योगदान दिया, उन अध्यापकों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया। विशिष्ट अतिथि आईएएस उपजिलाधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि विद्यालय का कायाकल्प एवं बच्चों के अंदर गुणात्मक सुधार तथा पूर्ण बंदी के दौरान जो बच्चे साल भर विद्यालय मे नहीं आए, उन्हें 100 दिन का कैम्पेन करके बच्चों में शिक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इससे बच्चों का शिक्षा स्तर ऊपर उठ सकेगा। कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख को न बुलाने पर ब्लाक प्रमुख पति ने नाराजगी व्यक्त की। इस पर बीईओ ने गलती को स्वीकार करते हुए ब्लाक प्रमुख पति को कार्यक्रम मे आने के लिए मनाया। शिक्षको के आग्रह पर ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव कार्यक्रम मे पहुंचे। ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव ने कहा कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत पंचायत विभाग से सभी स्कूलो को संतृप्त किया गया है।बीईओ बबिता सिह ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव के उद्देश्यों के बारे मे बताया। मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक ब्लॉक बनाने मे शिक्षकों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर बीडीओ प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा, सीडीपीओ इंदिरा परिमार, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम मे एआरपी जनार्दन तिवारी, सौरभ बाजपेई, मनोज शर्मा, प्रद्युमन यादव, राजकुमार यादव, गौरव सक्सेना, संदीप कुमार गुप्ता, दिग्विजय गंगवार, कपिल यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन नरगिस परवीन ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *