बरेली। दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के चलते सुनील की हत्या की गई थी। यह खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर राम अवतार यादव ने बताया कि जियानगला के सुनील वर्मा हत्याकांड के नामजद आरोपी इसरार, अबरार, सरफराज निवासी जियानगला, फजल और यासीन निवासी कुतकपुर को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने रंजिशन गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर तीन माह पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। तब ग्राम प्रधान के पति रेवाराम ने समझौता करा दिया था। इसके साथ ही युवक को युवती से संबंध न रखने की चेतावनी भी दी थी। कुछ दिनों के बाद सुनील ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर प्रेमिका की फोटो अपलोड की थी। इससे उनकी गांव में काफी बदनामी होने लगी थी। उन्होंने सुनील को तीन सितंबर की रात धोखे से घर से बुलाकर कुतकपुर के बाग मे ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव पेड़ से लटका दिया था।।
बरेली से कपिल यादव