शाहजहांपुर- शाहजहांपुर निगोही थानाक्षेत्र क्षेत्र के गांव तिंदूलिया में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना में दोनों की मौत हो गयी है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है निगोही थाना क्षेत्र के गांव तेंदुलिया निवासी अजमेर सिंह यादव ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके बड़े बेटे मुकेश और मोहम्मदी थानाक्षेत्र के परसपुर गांव निवासी रामा लहूलुहान हालत में घर के पास बग्गर मे बने एक कमरे में पड़े है रामा की मौक़े पर ही मौत हो चुकी थी जबकि मुकेश जीवित था। परिजन मुकेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मुकेश को डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली पुलिस जांच में जुटी एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि मुकेश अविवाहित था। जबकि रामा देवी मुकेश के छोटे भाई धीरेंद्र की साली थी।शुरुआती जांच में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है।पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर