प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, दो और आरोपी गिरफ्तार

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे आठ सितंबर को खाई में पिकअप के अंदर गांव गौहाना निवासी ड्राइवर हरपाल का शव मिला था, वह किसी हादसे का शिकार नही हुए थे बल्कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची थी। हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। शनिवार को पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों ग्राम बिलसा निवासी राहुल और गांव करसौली रामपुर के धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मीरगंज सीओ अजय कुमार ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ममता ने प्रेमी कैलाश और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। घटना से आठ दिन पहले हरपाल ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। ममता को डर था कि राज खुलने पर बदनामी होगी। इसी डर से उसने प्रेमी कैलाश और उसके साथियों के साथ मिलकर हरपाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। आठ सितंबर की रात राहुल ने हरपाल को गाड़ी बुकिंग के बहाने बुलाया। रास्ते में कैलाश और उसके साथियों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव पिकअप में रखकर खाई में धकेल दिया, ताकि मामला हादसे जैसा लगे। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी पलट दी। शरीर पर कोई गंभीर चोट नही थी। मौत का कारण दम घुटना निकला। मां पूनम देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब तक कुल पांच आरोपी जेल पहुंच चुके हैं। सीओ अजय कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही है। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि हरपाल रिश्ते मे आरोपी कैलाश का मामा लगता था। वह अपनी पिकअप चलाता था। जिसको लेकर वह अक्सर बाहर रहता था। उस दौरान आरोपी कैलाश ममता से मिलने के लिए आता था। दोनों के बीच संबंध थे। ममता ने कैलाश से हरपाल को रास्ते से हटाने की बात कही। उसके बाद कैलाश ने मौसी के बेटे राहुल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *