शाही, बरेली। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका और शादीशुदा प्रेमी ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। प्रेमिका का परिजन ने गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया और प्रेमी का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। थाना शाही क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली 18 वर्षीय युवती का गांव के ही 19 वर्षीय सजातीय युवक से प्रेम प्रसंग था। करीब तीन महीने पहले युवक की शादी हो गई और अब युवती के घरवालों ने भी उसकी शादी तय कर दी। बुधवार दोपहर परिवार के सदस्य काम मे व्यस्त थे तो युवती ने घर मे ही खपरैल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर परिवार वालों ने उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। प्रेमिका की खुदकुशी की जानकारी मिलने पर उसका प्रेमी भी घर से लापता हो गया। परिवार वाले उसे तलाशते रहे लेकिन कुछ पता नही चला। इसी बीच गुरुवार सुबह करीब छह बजे खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ पर उसका शव लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजनों का कहना है कि लालता प्रसाद ने खुदकुशी की है। उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नही थी। चार भाइयों में लालता सबसे छोटा था।।
बरेली से कपिल यादव