बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र से 17 वर्षीय छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। कक्षा 10 मे पढ़ने वाला यह छात्र दोस्तों के साथ मॉल घूमने निकला और अचानक गायब हो गया। रात को उसकी मां को फोन आया। जिसमें उसने घबराकर कहा कि मां, मुझे बचा लो। कुछ लोग मुझे पकड़कर ले जा रहे हैं। इसके बाद फोन बंद हो गया, जिससे घर वाले घबरा गए। रोती-बिलखती मां ने तुरंत थाने मे अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। मां का कहना था कि बेटे के साथ अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर छात्र की तलाश शुरू की। डोहरा मोड़ के पास छात्र की स्कूटी मिली। जिससे पुलिस को छात्र के आसपास होने की आशंका हुई। थाना बारादरी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि छात्र दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के दौरान झगड़े मे शामिल था। पुलिस ने पूरी रात खोजबीन की और आखिरकार सोमवार की सुबह छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ मे पता चला कि छात्र ने अपहरण की यह झूठी कहानी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए गढ़ी थी। उसने मां को फोन कर यह नाटक किया ताकि उसे ढूंढने मे परिवार और पुलिस परेशान हो और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिता सके। इस घटना से परिवार स्तब्ध है। मां का कहना है कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि उनका बेटा ऐसी हरकत करेगा। बेटे की इस हरकत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्र और उसके परिवार को चेतावनी दी है कि ऐसी हरकतें गंभीर परिणाम दे सकती है। अपहरण जैसी झूठी सूचना न केवल पुलिस बल का दुरुपयोग है बल्कि यह कानून का उल्लंघन भी है।।
बरेली से कपिल यादव