Breaking News

प्री ट्रायल मीटिंग का आयोजन व मीटिंग में वादों को अधिक से अधिक निस्तारित करने पर दिया गया बल

हमीरपुर-दीवानी न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में दिनांक 13.08.2022 को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोजन किया गया। प्री-ट्रायल मींटिग में वादों को अधिक से अधिक निस्तारित करने हेतु बल दिया गया। इसके अतिरिक्त प्री-ट्रायल मीटिंग में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश, चन्द्रभान सिंह, लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट मोहम्मद असलम सिद्दीकी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष नयायाधीश द0प्र0क्षे0 श्री विनीत कुमार वासवानी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 प्रथम सुशील कुमार खारवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट, हमीरपुर, नीरज कुमार महाजन, सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर सुदेश कुमार ,सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती दीप्ती सिंह, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 सुश्री हर्षिता, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 महिलाओं के विरूद्व अपराध आचल राना एंव स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष उमेंश चन्द्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे तथा इसके अलावा पुलिस प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, ए0आर0एम0, बैंक अधिकारीगण व अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा। जबकि लोक अदालत के नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम सिद्दीकी द्वारा बताया कि जनपद न्यायालय, हमीरपुर परिसर में दिनांक 13.08.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, पुलिस चालानी वाद, लघु आपराधिक वाद, अन्तिम रिपोर्ट, 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर सम्बन्धी वाद, सिविल वाद किरायेदारी से सम्बन्धित वाद, बैंक वसूली सम्बन्धी वाद, उत्तराधिकारी वाद, विद्युत अधिनियम वाद, आर0टी0ओ0 चालानी वाद, नगर पालिका से सम्बन्धित वाद, बांटमाप संबंधी वाद, रेलवे से सम्बन्धी वाद, वन विभाग से सम्बन्धित वाद, नहर विभाग से संबधित वाद, सेवा एवं पेंशन सम्बन्धी मामले, प्राकृतिक आपदा एवं क्षतिपूिर्त संबंधी मामले, मनोरंजन विभाग संबंधी मामले अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा तथा वादकारियों का आवाहन किया कि वह लोक अदालत में बढ चढ कर भाग ले व लोक अदालत को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *