सीतापुर- सीतापुर के जहांगीराबाद मे राज मिस्त्रियों का सम्मेलन प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड एस० इ० ऑटो सेल्स के माध्यम से जहांगीराबाद स्थित साकिब ट्रेडर्स पर आयोजित कर उपस्थित दर्जनों राजगीरों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें राजगीरो छोटी बडी सावधानियां बताई गई इस अवसर पर राज मिस्त्रियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के माध्यम से पधारे सेल्स अधिकारी तरुन वट्स व तकनीकी इंजीनियर ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित दूर दराज़ से आए राज मिस्त्रियों की समस्याओं की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा भवन निर्माण सम्बंधित तकनीकी सुझाव देकर विस्तार से प्रशिक्षित किया। अतः सम्बोधित करते हुए कहा की आप लोग अच्छी प्रिज्म सीमेंट का ही प्रयोग करें ।
अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधा हमसे संपर्क करें।हम निदान दिलाने को पूरी ईमानदारी से आपके साथ खड़ा हूं।
इस अवसर पर असलम किराना,डा०वसीक़,इस्तियाक अंसारी,पप्पू हजारी,प्रेम कनोजिया,संजय इलक्ट्रॉनिक,सुहेल दारा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी