प्रा0 वि0 मटिया नगला में साइबर सुरक्षा और आईसीटी पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

*अनेक राज्यों के आईसीटी एक्सपर्ट व अन्य ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने दिया व्याख्यान

*बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुआ आयोजन

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में दो दिवसीय नेशनल ऑनलाइन वर्कशॉप ऑन साइबर सेक्युरिटी एंड आईसीटी का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक राज्यों के आईसीटी एक्सपर्ट्स व अन्य ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल से बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है। डॉ. अमित शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया व वर्कशॉप की रूपरेखा बतायी। साथ ही ‘हाउ टू स्टै-सेफ-ऑनलाइन’ पर भी प्रकाश डाला। इस राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला में छात्र-छात्राओं समेत पूर्व छात्राओं एवं उनकी माताओं ने भी प्रतिभाग किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में लखीमपुर खीरी से प्रोफेसर आर.ए. शर्मा ने बच्चों के चतुर्मुखी विकास में आईसीटी के प्रयोग का महत्व बताया। हल्द्वानी से बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर. डॉ. रीता पांडे ने साइबर सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डाला। शाहजहाँपुर से डॉ. अरविंद शुक्ला ने मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना सिखाया। यमुनानगर, हरियाणा से कम्प्यूटर शिक्षिका अल्का शर्मा ने इंटरनेट के विभिन्न उपयोगों के विषय में बताया। गुरूग्राम से पवित्रा चौहान ने स्मार्ट फोन के प्रयोग में सावधानी पर अपनी बात रखी। जगाधरी, हरियाणा से सारिका शर्मा ने आईसीटी उपकरणों के शैक्षिक सदोपयोग के बारे में बताया। बरेली से हिमांशु छाबड़ा ने ऑनलाइन वर्चुअल पेंटिंग, डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने विभिन्न मोबाइल ऐप्स, सृष्टि शर्मा व डॉ. संजीव शर्मा ने इंटरनेट का संयमित प्रयोग पर अपनी बात कही व साइबर सुरक्षा, इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग, लैपटॉप पर डॉक्यूमेंट सुरक्षा आदि के विषय में बहुमूल्य जानकारी दी, बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया व आईसीटी के सुरक्षित प्रयोग के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। अंत में डॉ. अमित शर्मा ने इस राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला से जुड़े सभी विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा, धनदेवी, सोमवती, रूपदेवी व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *