प्रा. वि. मटिया नगला में हुई स्मार्ट संकुल मीटिंग:विद्यालय स्टाफ को किया पुरस्कृत, बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां

डायट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर व राजेश कुमार, एसआरजी डॉ. लक्ष्मी व एआरपी लक्ष्मीकांत ने दिए उपयोगी टिप्स

बरेली- राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देशनानुसार न्याय पंचायत रजऊ की माह सितंबर की मासिक मीटिंग का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट ढंग से डायट प्राचार्य मनोज कुमार, एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर, विकास कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डायट प्रवक्ता नीति माहौर, विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता राजेश कुमार, एसआरजी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला एआरपी लक्ष्मी कांत शुक्ला के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पर चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला की छात्राओं अंशु यादव, अंजू, नैना, दीक्षा, अपराजिता व पूनम द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत व सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्र अभिमान उपाध्याय की वेलकम स्पीच ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। खुशबू, मेघा, रिया, एकता, रागिनी, प्रज्ञन्य शर्मा ने भी सुंदर प्रस्तुती दी। डायट प्रवक्ता नीति माहौर ने ओजस्वी व्याख्यान दिया और प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के प्रेरक शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश के लिए राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक, विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा और समस्त स्टाफ की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा कर अभिप्रेरित किया। नोडल प्रभारी महेश भाई के द्वारा न्याय पंचायत की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई। एआरपी लक्ष्मी कांत शुक्ला के द्वारा माह के केपीआई पर चर्चा की गई।इंस्पायर अवार्ड, चहक किट, डी. सी. एफ., डी. बी.टी.,फोटो अपलोडिंग, आउट ऑफ स्कूल,शिक्षण संदर्शिका का प्रयोग, निपुण लक्ष्य का सभी शिक्षकों के द्वारा डाउनलोड किया जाना व प्रतिदिन कक्षा में उसका प्रयोग करना आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक अध्यापक लोचन सिंह के द्वारा कक्षा एक, विमलेश्वरी देवी द्वारा कक्षा दो के छात्रों को निपुण कैसे बनाएं विषय पर चर्चा के बाद कक्षा शिक्षण का प्रदर्शन किया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत के द्वारा संदेश दिया गया। उप्रावि नवदिया देहाजब्ती से शिक्षिका भूप कुमारी के द्वारा उनके द्वारा विद्यालय में चलाए जा रहे उपचारात्मक शिक्षण के अनुभव साझा किए गए। एसआरजी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला ने विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र, स्मार्ट क्लासेज, डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया और शैक्षिक परिवेश हेतु विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की। शिक्षण गतिविधियों से विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कैसे करें पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रा. वि. शंकरपुर अंबेडकर की इंचार्ज प्रधान अध्यापिका रुचि सैनी के द्वारा उनके विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों को साझा किया गया। डायट प्रवक्ता राजेश कुमार द्वारा मिशन प्रेरणा पर प्रकाश डाला गया । मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता नीति माहौर ने मीटिंग की समग्रता पर विस्तारित रूप से चर्चा की। सभी अथितियों ने नेशन बिल्डर अवार्ड मिलने पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के सहायक अध्यापक लोचन सिंह को बधाई दी और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लोचन सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, एसएमसी सदस्य हेमेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया। विद्यालय के छात्र शौर्य प्रताप सिंह ने थैंकिग स्पीच प्रस्तुत की। डॉ. अमित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मीटिंग का संचालन नोडल शिक्षक महेश भाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ममता देवी, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, रूप देवी, धनवती, महेश भाई, सभी संकुल शिक्षकों, मोनिका, सृष्टि, वैष्णवी शर्मा, पूर्व छात्र व रिसर्च स्कॉलर अचेंद्र यादव, पूर्व विद्यार्थी मंजीत, स्वाक्षी, सिमरन, सृजन, अमन, अनमोल, सुभाष, विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *