प्रा.वि.मटिया नगला के पूर्व छात्र सुभाष रस्तोगी का प्रधानाध्यापक और स्टाफ ने किया विशेष सम्मान

ज़िला स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में प्राप्त किया था प्रथम स्थान

प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा व स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र, मैडल व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

श्रीमती ऊषा ओपन स्मार्ट बुक बैंक की प्रदान की स्थाई सदस्यता

डॉ. अमित शर्मा ने अपनी स्वर्गीय मां की स्मृति में खोला था स्मार्ट बुक बैंक

सुभाष को भी मिल सकेंगी उच्च कक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लाभदायक पुस्तकें, पत्रिकाएं, जर्नल्स व सामग्री पर डिजिटल एक्सेस

बरेली। डायट प्राचार्य मनोज कुमार, एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह, डायट प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में न्यायपंचायत स्तरीय प्रतियोगिता, फिर ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के पूर्व छात्र एवं पू. मा.वि. लौंगपुर में कक्षा आठ के होनहार छात्र सुभाष रस्तोगी ने जिला स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस महान उपलब्धि पर प्रा.वि. मटिया नगला में सुभाष रस्तोगी का विशेष सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा व स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र, मैडल व ट्रॉफी देकर पूर्व छात्र सुभाष रस्तोगी को सम्मानित किया। डॉ. अमित शर्मा ने विद्यालय में नव स्थापित श्रीमती ऊषा ओपन स्मार्ट बुक बैंक की स्थाई सदस्यता भी सुभाष को प्रदान की है। बताते चलें कि डॉ. अमित शर्मा ने अपनी स्वर्गीय मां की स्मृति में खोला था स्मार्ट बुक बैंक और डॉ. अमित और उनके परिजनों ने लगभग ग्यारह हज़ार की पुस्तकें बुक बैंक में दान स्वरूप भेंट की हैं। ओपन स्मार्ट बुक बैंक में अध्ययन की ऑनलाइन सामग्री, किताबों की सॉफ्ट कॉपी, शैक्षिक विडियोज, ऑनलाइन जर्नल्स आदि भी उपलब्ध है। इस अवसर पू. मा. वि. लौंगपुर के प्रधानाचार्य नत्थूलाल शर्मा, सहायक अध्यापक जितेंद्र पाल, लक्ष्मी जोशी, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, पिता श्याम सुंदर, माता नीरज व समस्त परिजनों ने भी सुभाष को बधाई दी।
ग्राम प्रधान ममता देवी, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, शिक्षामित्र विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, धनवती, रूप देवी, सोमवती ने भी इस उपलब्धि पर सुभाष को बहुत बधाई एवं भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *