आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करने पहुंचे दीदारगंज थाना क्षेत्र बनगांव निवासी छोटेलाल की स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ना मिलने पर इलाज के अभाव में प्राइवेट डॉक्टर के पास जाते समय मृत्यु हो गई जिसे परिजनों ने हंगामा करते हुए इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपजिलाधिकारी से की जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं उप जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच अधिकारी के रूप में तहसीलदार द्वारा जांच कर परिजनों की सहमति से मृतक का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिया । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन चिकित्सकों के ना रहने की शिकायत होती रहती है रविवार को सुबह लगभग 8:00 बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी छोटेलाल पुत्र लौटू उम्र 65 साल की भोजन करते समय एकाएक तबीयत खराब हो गई उनके परिजनों द्वारा पहले 108 पर डायल किया गया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई तो मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर पहुंचकर इलाज के लिए ठेला पर लाद कर ले आए लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला वहां न तो कोई स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर उपस्थित मिला परिजनों द्वारा थक हार कर के तत्काल प्राइवेट डाक्टर के यहां ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन डॉक्टर पास पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई जिससे परिजनों द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया और डॉक्टर के उपस्थित न होने के कारण इलाज के अभाव में मृत्यु होने के आरोप लगाया परिजनों द्वारा इसकी शिकायत मुख्यचिकित्साधिकारी एके मिश्रा से की गई उनके द्वारा दोषी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया। परिजनों द्वारा शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की गई उपजिलाधिकारी ने धीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय को मौके पर जांच करके उचित कार्रवाई का निर्देश दिया तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय द्वारा के मृतक घर पहुंचकर परिजनों से बयान लिया.और मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों की सहमति पर थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह को मृतक का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया । इस पर परिजन तैयार हो गए और तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम के लिए थाना ले जाया गया जहां मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों कहना है कि अगर मौके पर डॉक्टर होते घटना न होती परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की कार्रवाई ना होने की दशा में चक्का जाम और धरना व चेतावनी दी है तहसीलदार द्वारा कहा गया कि जो भी जांच रिपोर्ट होगी व उपजिलाधिकारी को सौपी जाएगी।और दोषी के सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़