*रोडवेज कर्मी ने प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने स्वयं के खर्च से कराई डिलेवरी,इस नेक कार्य की चर्चा जोरो पर
*गरीब महिला का मदद कर रोडवेज कर्मी ने प्रशासन को दिखाया आईना
वाराणसी -पीएम के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का पोल खोलता प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मिर्जामुराद जहाँ एएनएम मीणा सिंह बगैर रूपये लिए किसी का भी डिलेवरी नही कराती।आज गरीब महिला का डिलेवरी पैसा के अभाव में नही हो सका जहाँ एएनएम पैसा की माँग सभी मरीजो से करती है वही दूसरे तरफ गरीब महिला की स्थिति देख मिर्जामुराद के रहने वाले परिवहन चालक ने अपने स्वयं के खर्च से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर डिलेवरी करवाये इस नेक कार्य की चर्चा पुरे क्षेत्र में जोरो पर है यह कार्य कर परिवहन चालक ने शासन-प्रशासन को आईना दिखाया है।*
*बताया जाता है की रेखा देवी पत्नी राजकुमार बिंद निवासी गौर मिर्जामुराद ने आज डिलेवरी कराने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर गयी जहाँ पर मौजूद एएनएम मीणा सिंह ने पैसो की माँग की पैसा न होने की बात जब मरीज ने किया तो उसे बगैर इलाज व पर्ची बनाये अस्पताल से वापस कर दिए।यह सब किल्लत झेल गरीब महिला भागते हुए अपने पड़ोसी रोडवेज परिवहन चालक संतोस तिवारी उर्फ पप्पू के यहाँ गयी गरीब महिला की दैयनीय स्थिति देखते हुए श्री तिवारी ने तत्काल ऑटो कर दर्द से कराह रही महिला को कछवा रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर नि:शुल्क डिलेवरी व दवा दिलाकर शासन-प्रशासन व समाज को आईना दिखाया है।एएनएम के इस कार्य से क्षुब्ध आक्रोशित ग्रामीणों में पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण केंद्र पर पहुँचकर रूपये की माँग कर रही एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुए हंगामा करने लगे।हंगामा की सूचना पाते ही सीएमओ बीबी सिंह ने तत्काल एडिशनल सीएमओ पीके गुप्ता व अधीक्षक वाईबी सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर उक्त प्रकरण के सम्बंध में जानकारी लेकर बताने को कहे।सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पहुँचे और पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से वार्तालाप किये।इस बाबत एडिशनल सीएमओ पीके गुप्ता का कहना रहा की एएनएम मीणा सिंह के द्वारा की गयी यह कार्य गलत है इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेज दी जायेगी।मामले की जॉच कर दोषी पाये जाने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास