बिहार/मझौलिया- गुरुवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया के आर. बी. एस के टीम के द्वारा सर्वोदय पब्लिक स्कूल मझौलिया में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया । रोग ग्रस्त बच्चों को चिन्हित कर उच्च संस्थाओं में रेफर किया। गया एवं बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए एवं साफ-सुथरा रहने के लिए सलाह दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया आर .बी .एस के टीम 2 के द्वारा चिकित्सक डॉ चंदेश्वर ठाकुर , डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी, ए. एन. एम पूनम कुमारी ने भाग लिया एवं बच्चों के बीच आवश्यक दवा वितरण की गई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक कुमार गौरव उर्फ सुभाष कुमार प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिन्हा और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट