बिहार/पूसा /समस्तीपुर- पूसा ( समस्तीपुर ) प्रखंड अन्तर्गत गंगापुर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच सूत्री मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। इनौस के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि जब तक पूसा प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे मरीजों की इलाज की व्यवस्था चालू न कराया जाता है, सीता देवी को बाउंस चेक देने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं की जाती है। तबतक अनशन जारी रहेगा।
आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड में आम जनता की नहीं चलती है। पदाधिकारियों एवं बिचौलियों पर सारे विकास योजनाओं की नींव रखी जा रही है। सरकार की जितनी भी योजनाएं गरीबों के लिए बनाई जाती है, इसमें पदाधिकारी एवं बिचौलिए की मनमानी के कारण जरूरतमंद लोगों के पास योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि अब इस पांच सूत्री मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा।
मौके पर जिला सह सचिव कृष्णा कुमार, नवल किशोर राय, कैलाश राय, उपेंद्र साह, लक्ष्मी, सनी कुमार पंडित, राम सागर महतो, सोनू कुमार सहित भाकपा माले प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
आशुतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ समस्तीपुर