प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर सरकार के विरुद्ध लगाए नारे

बिहार: वैशाली जिला के सहदेइ बुज़ुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेइ बुज़ुर्ग में, आशा को सरकारी सेवक एवं मासिक मानदेय को लेकर ,आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने, ताला बंदी कर नारेवाजी किया। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक हड़ताल का आह्वान किया था जिसमे सरकार के विरुद्ध जमकर नारेवाजी करते हुए अस्पताल के सभी रूम में ताला जड़ दिया। जिसमें की आज का टीकाकरण प्रभावित हुआ । और हड़ताल पर बैठी कार्यकर्ता ने अस्पताल से जुड़ी सभी कार्य जैसे OPD, डिलेवरी, ऑपरेशन, इत्यादि कार्यो को बाधित करने का बात बताई है। उन्होंने ये भी बताया कि कल जब हम ताला बंदी किया था। तब हमसे चाभी को छीन कर OPD चालू कराया दिया गया । लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस बात को बेबुनियाद बताया । इस मौके पर आशा फेसिलेटर सह प्रखण्ड अध्यक्ष मंजू वर्मा, फेसिलेटर कामनी कौसल, सोनी सिंह, मेनिका सिंह, फुलझड़ी देबी, रूक्मिणी कुमारी, आशा कुमारी, रेणु साही, पिंकी पासवान इत्यादि कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और लगातार 14 दिसम्बर तक हड़ताल पर रहने की बात कही ।
रिपोर्ट- अमित कुमार, महनार अनुमंडल, वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *