शेरगढ़, बरेली। प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ द्वितीय की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुमनलता जौहरी को शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ प्रथम, द्वितीय व कांवर के शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से सम्मानित करने के साथ ही भावपूर्ण विदाई दी गई। शिक्षकों ने सेवानिवृत शिक्षिका सुमनलता जौहरी व उनके परिवारजनों को माला पहनाकर तथा बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने उन्हें गणेश प्रतिमा, शाल, साड़ियां, स्मृति चिन्ह जैसे उपहार भेंट किए। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका सुमनलता जौहरी की दीर्घायु की कामना करने के साथ ही उनकी सादगी व अनुशासन की सराहना की। शिक्षक ताहिर शाह उनके साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हो गए। वहीं शिक्षामित्र शबनम अफरोज ने भावपूर्ण कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ प्रथम के प्रधानाध्यापक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। शिक्षिका सुमनलता जौहरी की सेवाएं हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी। प्राथमिक विद्यालय कांवर के प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता समय-समय पर शिक्षिका सुमनलता जौहरी की सेवाओं से सीख ली जाती रहेगी। सेवानिवृत्त शिक्षिका सुमनलता जौहरी ने कहा कि वह अब समाज सेवा करना चाहती हैं। इस मौके पर मनीष कुमार सक्सेना, तौफीक अहमद, सत्यपाल, शबनम अफरोज, अखिलेश गंगवार, राजेश्वरी, फिरोज जहां,रिंकी रानी, पार्वती देवी,उवैस रज़ा खां,ताहिर शाह, मनोज सक्सेना, विजय उपाध्याय आदि समेत शिक्षिका सुमनलता जौहरी के परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उवैस रज़ा खां ने किया तथा शिक्षक ताहिर शाह ने सभी का आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव