बरेली। रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के द्वारा इनोवेटिव यूजेस ऑफ आईसीटी इन बेसिक एजुकेशन पर एक दिवसीय बेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक एजुकेशन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में नई-नई तकनीकों के प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। वेबीनार शाहजहांपुर के अध्यापक अरविंद शुक्ला द्वारा वेबीनार में किस तरीके से स्कूल की वेबसाइट बनाई जाए। इसके विषय के बारे में विस्तार से बताया गया। इस वर्ष के राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ अमित शर्मा ने बेसिक एजुकेशन में यूज होने वाले नए नए सॉफ्टवेयर और तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया।कार्यक्रम में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वेबिनार का संचालन हिमांशु छाबड़ा द्वारा किया गया। वेबिनार के प्रत्येक प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।।
बरेली से कपिल यादव