बरेली। फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला मे मीना मंच का गठन किया गया। साथ ही तीज के उपलक्ष्य मे मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि मीना मंच विद्यालय की छात्राओं का एक मंच है। जिसके गठन का उद्देश्य बालिकाओं संबंधी परामर्श प्रदान करना है। मीना मंच की अध्यक्ष कक्षा पांच की तनु को चुना गया जबकि सचिव अंशु को, कोषाध्यक्ष अंजु को चुना गया। सुगमकर्ता विमलेश्वरी देवी ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मेहंदी प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, रोशनी द्वितीय तथा सुमन तीसरे स्थान पर रही। दूसरी स्पर्धा मे स्वयं को मेहंदी लगाने मे रंजना पहले, अंशु दूसरे व दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं। शौर्य, वंश, राज उपाध्याय, अभिमान उपाध्याय, गजेंद्र, प्रज्ञन्य, कारण, परम जीत, अर्विल, जैकी, सृजन, नैना, खुशबू, अनन्या, अंशिका, निव्या, संध्या, रोशनी, पूनम, नैना, अपराजिता, अमित आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, प्रीती, सोमवती, धनवती, रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव