ऑनलाइन न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, योग, वैदिक गणित, कंप्यूटर शिक्षा, व्यक्तित्व विकास आदि पर हुए ऑनलाइन सेशंस
उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब तथा तमिलनाडु से जुड़े ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुआ ऑनलाइन राष्ट्रीय विंटर कैंप
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में चतुर्थ ऑनलाइन राष्ट्रीय दस दिवसीय विंटर कैंप का समापन हो गया। विंटर कैंप में ऑनलाइन न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, योग, वैदिक गणित, कंप्यूटर शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, नृत्यकला, हिंदी भाषा विकास, आईसीटी का विद्यार्थी जीवन में महत्व और साईबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अनेक ऑनलाइन सेशंस आयोजित हुए जिसमें विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों सहित अभिभावकों ने भी बड़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस विंटर कैंप में उत्तराखंड से प्रोफेसर रीता, बिहार से अंजू व मोहम्मद नूरुल हुदा, हरियाणा से अलका शर्मा व सारिका, बरेली से डायट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर, अश्वनी कुमार, शुभ्रा शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, वान्या, वात्सल्या शर्मा, वैष्णवी, लता, गुरुग्राम से डॉ. अजय शर्मा, बरेली से ही प्रज्ञन्य, नैतिक, पूनम, दीक्षा, अर्विल, आदेश, अंजू, वंश, आस्था, सूरज, मानवी पटेल, हिमांशु छाबड़ा, अंशु तथा तमिलनाडु से ख्याति प्राप्त योग शिक्षक पतंजलि श्रीनिवास, व बरेली के योगाचार्य प्रतीक शर्मा, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, योग वेदांत फॉरेस्ट अकादमी के रजिस्ट्रार आदि विषय विशेषज्ञ एवं बच्चे जुड़े विंटर कैंप में विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में उत्तराखंड के जय अरिहंत इंस्टीट्यूट में बीएड की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत, डायट प्रवक्ता एवं शिक्षाविद डॉ. नीति माहौर, गुरुग्राम के डॉ. अजय शर्मा, कुशल वक्ता और कुशल गृहणी रितु शर्मा एवं शुभ्रा शर्मा रहीं। कार्ड मेकिंग, रंगोली, योग, सुलेख, गणित एवं भाषा आदि की अनेक प्रतियोगिताओं में पूनम, रुद्राक्षी, अर्विल, सिमरन, उपासना, अपराजिता, विवेक,अभिमान,अंशु, नैना, अंजू, वैष्णवी, शौर्य, मेघा, सोनाक्षी, रिया, सुरभि, प्रखर, आरूषी, निधि, प्रतीक, खुशमन, संध्या, नैतिक, प्रज्ञन्य शर्मा, सूरज, आस्था, एकता, मीनाक्षी, रोहित, एकता, सूर्यांश, अनन्या, ऋषभ और विष्णु ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से यह राष्ट्रीय ऑनलाइन विंटर कैंप का चौथी बार आयोजन किया गया है। डॉ. अमित ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए वेस्ट मैटेरियल से बहुत सुंदर न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स, रंगोली आदि तैयार की। विंटर कैंप के विषय में डॉ. अमित ने बताया कि इस ऑनलाइन विंटर कैंप की थीम निपुण भारत मिशन और व्यक्तित्व विकास थी। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस कैंप में बच्चों को गणित और भाषा के साथ साथ नैतिक मूल्यों के विकास, व्यक्तित्व विकास, फायरलैस कुकिंग, नृत्य, कला, रंगोली, योग, वैदिक गणित, क्राफ्ट आदि पर आधारित सैशन आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक, प्रोफेसर, शिक्षाविद, योगाचार्य और अनेक विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी और प्रीति शर्मा का विशेष सहयोग रहा।