बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चलाये जा रहे जन जागरूकता की टीम जनपद बरेली के विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालयों में वच्चो को शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।ब्लॉक में शनिवार से कार्यक्रम शुरू हो गया है।लखनऊ से आयी 20 टीमें फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं।हीरालाल गौड़ कोऑर्डिनेटर ने बताया कि वच्चों को पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं के साथ बैठक कर,प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पर निबंध एवं आर्ट प्रतियोगिता आयोजित कर,बच्चों के साथ स्वच्छता क्लॉक कोर कमेटी गठित कर पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।शनिवार से कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय चिटौली से शुरु होकर उनासी,पड़री खालसा सहित 20 विद्यालयों में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता की जानकारी,प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कराई गई।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को टीम की तरफ से पुरस्कार भी दिया गया।प्रशिक्षक रिंकी मौर्य ने वच्चों को बताया कि लगभग 40 प्रतिशत बीमारियां हमारे गंदे हाथों के कारण होती हैं।शौच के आने के बाद और खाना खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए।प्राथमिक विद्यालय चिटौली में आर्ट प्रतियोगिता में कक्षा तीन की छात्रा कंचन प्रथम,कक्षा तीन की तनु व कक्षा पांच का छात्र विकास तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक यशोदा नंदन गंगवार,ज्योति सहायक अध्यापक मोहिनी कृष्णा सक्सेना,नर्मता वर्मा,अशोक कुमार,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव,टीम की प्रशिक्षक रिंकी मौर्य,कोऑर्डिनेटर हीरालाल गौड़ और कैमरामैन मोहित सिंह आदि ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट